![जाट आरक्षण: खाप चौधरियों तथा जाट मंत्रियों पर निशाना साधा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a1a52c0032e561cf6d072f8158414c9f.jpg)
जाट आरक्षण: खाप चौधरियों तथा जाट मंत्रियों पर निशाना साधा
जाट आरक्षण को लेकर शुरू हुआ आंदोलन जींद के गांव ईक्कस और पलवल में तीसरे दिन भी जारी रहा। अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के सदस्यों ने खाप चौधरियों तथा जाट मंत्रिायों पर जमकर निशाना साधा।