![हार्दिक का कभी अपहरण नहीं हुआः गुजरात सरकार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b047c38dc60da3bcb3185114bfb6dcab.jpg)
हार्दिक का कभी अपहरण नहीं हुआः गुजरात सरकार
हार्दिक पटेल के अपहरण के दावे को चुनौती देते हुए गुजरात सरकार ने आज उच्च न्यायालय से कहा कि जब पिछले महीने वह कथित तौर पर लापता हो गए थे तब पटेल आंदोलन के नेता के नजदीकी लोग उनसे लगातार संपर्क में थे।