![दिल्ली में मनोरंजन कर वृद्धि से आम आदमी पर दोहरी मार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e6434980c95ce4dfdd7b83418752b544.jpg)
दिल्ली में मनोरंजन कर वृद्धि से आम आदमी पर दोहरी मार
दिल्ली सरकार ने हाल ही में बजट पेश करते हुए मनोरंजन कर दोगुना करने की घोषणा की है जिसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ेगा। केबल टीवी सेवाओं और डीटीएच सेवाओं पर कर बढ़ाने का मतलब है कि उन्हें केबल बिल का ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा।