एनडीटीवी के प्रमोटर प्रणय रॉय पर हुई सीबीआई की कार्रवाई को लेकर कुछ नेताओं के बयान आए हैं। वहीं कुछ नेताओं ने चुप्पी साध ली है। जहां मीडिया जगत में इस कार्रवाई को दुर्भावनापूर्ण हमला माना जा रहा है, वहीं राजनीतिक हलकों में भी कुछ नेता प्रणय रॉय और एनडीटीवी के समर्थन में उतर आए हैं। लेकिन कई बड़े नेता जो अक्सर अलग-अलग मसलों पर ट्वीट करते रहते हैं उनका यहां मौन रहना समझ से परे है।
कश्मीर के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्रसंघ (यूएन) और अमेरिकी संसद में पाकिस्तान की जमकर खिंचाई की गई है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा मुठभेड़ में हिजबुल कमांडर बुरहान वानी को मार गिराए जाने का मुद्दा उठाकर पाकिस्तान ने भारत को घेरने की कोशिश की थी। यूएन में पाकिस्तान द्वारा मुद्दा उठाए जाने पर भारत ने कड़ा जवाब दिया है। अमेरिकी संसद में इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान सांसदों ने कहा कि आतंकवादी की मौत की पाकिस्तान द्वारा निंदा किया जाना आतंकवादी संगठनों को उसके समर्थन का निर्विवाद प्रमाण है। अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर मुंह की खाने के बाद पाकिस्तानी सेना के प्रमुख राहिल शरीफ सक्रिय हुए हैं। उन्होंने इस्लामाबाद में एक अत्यावश्यक बैठक बुलाकर हालात की समीक्षा की और कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ भारतीय फौज की कार्रवाई की निंदा की है।