![नोटबंदी पर कांग्रेस बोली, मेहनतकश लाइन में खड़ा हो बेईमान का कर्ज चुकाएगा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/63c05c1db9b7bb436f89949d5e133785.jpg)
नोटबंदी पर कांग्रेस बोली, मेहनतकश लाइन में खड़ा हो बेईमान का कर्ज चुकाएगा
कांग्रेस ने गुरुवार को मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब नववर्ष की पूर्वसंध्या पर बोलें तो उन्हें नोटबंदी के कारण जनता को हुई परेशानियों के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। पार्टी ने छह जनवरी से देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का एेलान किया।