![सभी की खुशियों पर होगा तुषारापात, चुनाव परिणामों पर ग्रहों की टेढ़ी चाल का रहेगा असर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f687b7a772eb5a0ce5690eba361fbddd.jpg)
सभी की खुशियों पर होगा तुषारापात, चुनाव परिणामों पर ग्रहों की टेढ़ी चाल का रहेगा असर
देश में यूपी समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का दौर लगभग समाप्त हो चुका है। पूरे देश की निगाहें चुनाव परिणाम पर टिकी है। भाजपा-कांग्रेस हो या सपा-बसपा सभी जीतने का दावा कर रहे हैं लेकिन ज्योतिष जगत के अध्येताओं की राय एकदम अलग है।