![मध्य प्रदेश में बदइंतजामी का आलम, 17 दिनों से बारिश में सड़ रही है 8000 मीट्रिक टन प्याज](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/75bb4027e0344df44d89d0f815765c3a.jpg)
मध्य प्रदेश में बदइंतजामी का आलम, 17 दिनों से बारिश में सड़ रही है 8000 मीट्रिक टन प्याज
किसान कर्ज माफी मामले के बाद एक बार फिर मध्य प्रदेश सुर्खियों में आ गया है। इस बार प्रदेश के चर्चा में बने रहने की वजह कोई और नहीं बल्कि सरकारी मंडियों में बदइंतजामी का आलम है।