![जुनून का उत्सव गोवा फिल्मोत्सव](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e63f375f1a5b8d8b7262df3c53632bc6.jpg)
जुनून का उत्सव गोवा फिल्मोत्सव
गोवा फिल्म उत्सव की राह बेसब्री से देखी जाती है। पूरी दुनिया की बेहतरीन फिल्में, मंजे हुए निर्देशक, देश-विदेश के नामी कलाकारों के बीच सीखने को आतुर युवा, फिल्मी दुनिया में नाम कमाने की हसरत लिए हुए लेखक, अभिनेता भी यहां जुटते हैं। इस बार इस आउटलुक के लिए एक फिल्म निर्देशक के नजरिये से देश के सबसे बड़े फिल्म उत्सव का लेखा-जोखा।