बिहार में राजनीतिक समीकरण बड़ी तेजी से बदले रहे हैं। नीतीश कुमार द्वारा भाजपा के समर्थन से सरकार बनाने के फैसले को लेकर अब जदयू में फूट के आसार तेज हो गए हैं। अली अनवर जैसे जेडीयू के बड़े नेता इस पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं इस फैसले पर शरद यादव भ्ाी नाराज बताए जा रहे हैं।
राकांपा ने कहा है कि वह समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव धड़े की बजाए उनके पु़त्र अखिलेश यादव के नेतृत्व वाले धड़े को चुनेगी। राकांपा ने उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित महागठबंधन का हिस्सा बनने की इच्छा व्यक्त की है।
बीते दिनों हरियाणा के मेवात (डींगरहेड़ी) इलाके में बलात्कार, लूट और हत्या की हुई वारदात से जुड़े जानकारों और पीड़ित पक्ष का कहना है कि जिला प्रशासन इस मामले में कमजोर धाराएं लगाकर उसे कमजोर कर रहा है। मामले की दिल्ली में पैरवी कर रहे राज्यसभा सांसद अली अनवर और सामाजिक कार्यकर्ता शबनम हाशमी ने एक प्रैस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि उनकी मांग है कि जांच के लिए मामला सीबीआई के सुपुर्द किया जाए।
पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिम में स्थित अशांत बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा में एक अस्पताल में हुए बम विस्फोट में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। विस्फोट के बाद घटनास्थल पर गोलीबारी भी हुई।