![शैलेश के परिजन ने कहा, जांच की जरूरत नहीं](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e711b78e7ef3a135ae2f8680ae034f4a.jpg)
शैलेश के परिजन ने कहा, जांच की जरूरत नहीं
मध्य प्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव के परिजन ने उनके बेटे शैलेश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को स्वाभाविक बताते हुए गुरूवार को कहा कि उन्हें नहीं लगता कि इस मामले की जांच कराने की जरूरत है।