![आडवाणी ने सिखाया राजधर्म, 'मैंने हवाला घोटाला के बाद इस्तीफा दिया था'](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/573ae407a4468b87cd0e35787cc31197.jpg)
आडवाणी ने सिखाया राजधर्म, 'मैंने हवाला घोटाला के बाद इस्तीफा दिया था'
सुषमा स्वराज और वसुंधरा राजे पर लगे आरोपों के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने याद दिलाया कि जब उन पर हवाला कांड के आरोप लगे थे तो उन्होंने तुरंत इस्तीफा दे दिया था। वाजपेयी ने उन्हें मना भी किया था लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी।