![चैंपियंस ट्राफी: टीम इंडिया का ऐलान, गंभीर-हरभजन शामिल नहीं किए गए](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/80a4cfdc77b2ac9a5cc09eae08f2c387.jpg)
चैंपियंस ट्राफी: टीम इंडिया का ऐलान, गंभीर-हरभजन शामिल नहीं किए गए
चैंपियंस ट्राफी के लिए आखिरकार टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई हैं। आईपीएल में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और गेंदबाज हरभजन सिंह को टीम में शामिल नहीं किया गया है। शिखर धवन और रोहित शर्मा बतौर सलामी बल्लेबाज शामिल किए गए हैं। अजिंक्य रहाणे ओपनिंग में बैक अप के रूप में टीम में रहेंगे। इस टूर्नामेंट के लिए सुरेश रैना का भी चयन नहीं हुआ है।