![अब नवाजुद्दीन की हरामखोर को पास करने से सेंसर बोर्ड का इनकार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/75e43576f9e0a464e6760431c57ce81f.jpg)
अब नवाजुद्दीन की हरामखोर को पास करने से सेंसर बोर्ड का इनकार
फिल्म उड़ता पंजाब को लेकर मचा बवाल अभी थम ही रहा था कि सेंसर बोर्ड द्वारा एक और फिल्म को पास करन से मना करने पर विवाद खड़ा हो गया है। इस बार नवाजुद्दीन सिद्दिकी अभिनीत हरामखोर सेंसर बोर्ड के पास मुसीबत में फंस गई है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को प्रमाणपत्र देने से मना कर दिया है।