![निजीकरण की राह पर ले जाने वाला है नई कैटरिंग पॉलिसी - मेधा पाटेकर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/37f182c8c731102460d63c9f9955adb6.jpg)
निजीकरण की राह पर ले जाने वाला है नई कैटरिंग पॉलिसी - मेधा पाटेकर
रेलवे की खान पान नीतियों को लेकर समाजसेवी मेधा पाटेकर ने कई सवाल उठाए है। मेधा पाटेकर ने कहा कि रेलवे की नई कैटरिंग पालिसी एक तरह से रेलवे को निजीकरण की राह पर ले जाने वाला है। उन्होंने इस वर्ष से रेल बजट को मुख्य बजट के साथ समायोजित किये जाने पर भी सवाल उठाते हुए कहा किस इस कदम से रेलवे की स्वतंत्रता को समाप्त किया जा रहा है।