![वकार युनूस ने पाकिस्तान के मुख्य कोच का पद छोड़ा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/58542f98bf6794681eabbcee7e408953.jpg)
वकार युनूस ने पाकिस्तान के मुख्य कोच का पद छोड़ा
आलोचकों के कोपभाजन बने वकार युनूस ने आज भारी मन से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया और कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनकी सिफारिशों पर ध्यान नहीं दिया जिससे टीम आगे नहीं बढ सकी।