![हेलीकॉप्टर घोटाले में सोनिया का नाम, भाजपा आक्रामक](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/2a18421bd36ec33891662baa754205e5.jpg)
हेलीकॉप्टर घोटाले में सोनिया का नाम, भाजपा आक्रामक
संप्रग सरकार के समय में 3600 करोड़ रुपये के वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में कथित रिश्वत मामले को लेकर कांग्रेस संकट में आ गई है। इस मामले में इटली की एक अदालत ने हेलीकॉप्टर कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड के प्रमुख को भारत में नेताओं को यह सौदा हासिल करने के लिए रिश्वत देने का दोषी ठहराते हुए साढ़े चार साल की सजा सुनाई है।