![गवर्नर कोई भी रहे, रिजर्व बैंक चलता रहेगा: रघुराम राजन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/1e8d96fd96e30b968e940ec3a73e25d3.jpg)
गवर्नर कोई भी रहे, रिजर्व बैंक चलता रहेगा: रघुराम राजन
रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि गवर्नर कोई भी हो, रिजर्व बैंक अपना काम करता रहेगा और इस पद की पहचान व्यक्तियों से नहीं की जानी चाहिए। राजन ने शनिवार को यह घोषणा कर सबको हैरान कर दिया था कि दूसरे कार्यकाल में उनकी रुचि नहीं है।