![हालिया चुनाव में जीते 36 फीसदी विधायकों पर चल रहे आपराधिक केस](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/6bbadf154f7059ee493640b5a76cdece.jpg)
हालिया चुनाव में जीते 36 फीसदी विधायकों पर चल रहे आपराधिक केस
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीते कुल 812 विधायकों में से 36 फीसदी विधायकों ने अपने शपथपत्र में अपने खिलाफ आपराधिक मामला चलने की बात स्वीकार की है। एसोसिएशन ऑफ डेमेाक्रेटिक रिसर्च तथा नेशनल इलेक्शन वाच के सहयोग से हुए सर्वे में इस तरह की जानकारी सामने आई है।