![भारत-चीन में 22 अरब डॉलर के 26 समझौते](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/692bb14fae802c38e28e33b3da106b36.jpg)
भारत-चीन में 22 अरब डॉलर के 26 समझौते
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तीन दिन की चीन यात्रा के शनिवार को अंतिम दिन भारत और चीन की कंपनियों के बीच 22 अरब डॉलर से अधिक मूल्य के 26 व्यावसायिक समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। चीन से समझौते के बाद मोदी मंगोलिया के लिए रवाना हो गए।