![‘गुनहगार जेल में होता तो फैसला नरसिंह के पक्ष में आ सकता था’](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/cc118ddf453fcf32ef621e1e0e6b6ab5.jpg)
‘गुनहगार जेल में होता तो फैसला नरसिंह के पक्ष में आ सकता था’
खेल पंचाट की समिति पूछ रही थी कि भारतीय कानून के तहत अभी तक दोषियों को सजा क्यों नहीं दी गई। यह सिर्फ गिरफ्तारी की बात नहीं थी बल्कि वे जानना चाहते थे कि क्या दोषी को किसी तरह की सजा मिली है। यदि आज गुनहगार जेल में होता तो फैसला हमारे पक्ष में आ सकता था।