![जडेजा की वापसी तय, शमी, ईशांत और विजय भी दौड़ में](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/20ffadf1bd05b444c47a291c11d44601.jpg)
जडेजा की वापसी तय, शमी, ईशांत और विजय भी दौड़ में
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में संपन्न टेस्ट शृंखला में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रविंद्र जडेजा का आस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के दौरे के लिए भारतीय टीम में चयन तय लग रहा है जिसका एलान कल राष्ट्रीय चयनकर्ता यहां करेंगे।