महामारी की भयंकर दूसरी लहर में बेबस लोग अस्पताल, ऑक्सीजन, दवाइयों के अभाव में बेमौत मरने को मजबूर, सारा ढांचा चरमराया, सत्ता के अपने खेल में मस्त लापरवाह सरकार की खुली पोल
“जब गृह मंत्री हमारे पार्टी अध्यक्ष थे तो एक चर्चा के दौरान हमने उनसे कहा कि भाजपा अब कई राज्यों में सत्ता में आ चुकी है। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि नेपाल और श्रीलंका अभी बचे हुए हैं - बिपल्व देव, मुख्यमंत्री, त्रिपुरा