14 साल से सियासी वनवास काट रहे पूर्व उप-प्रधानमंत्री देवीलाल के चौटाला परिवार की चौथी पीढ़ी के दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जजपा) दस महीने पहले ही अस्तित्व में आई थी, लेकिन विधानसभा चुनावों में 10 सीटें जीतकर वह ‘किंगमेकर’ की भूमिका में आ गई। सरकार बनाने में भाजपा को समर्थन देने पर वह कांग्रेस के साथ ही अपनी पार्टी के समर्थकों के भी निशाने पर हैं। उसे भाजपा की ‘बी टीम’ कहा जा रहा है। दुष्यंत चौटाला के उप-मुख्यमंत्री बनने के बाद उनसे हरीश मानव ने प्रमुख मुद्दों पर बात की। खास अंश:
महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनावी नतीजे गवाह हैं कि लोग सरकारों को असली मुद्दों से रू-ब-रू करा सकते हैं। अंततः इसके लिए लोगों को आगे आना होगा कि कल्याणकारी व्यवस्था कायम रहे
विजय माल्या, नीरव मोदी और पीएमसी घोटाले ने बिगड़ते भारतीय बैंकिंग सिस्टम की खामियों को सबके सामने उजागर कर दिया है। अब जरूरत इस बात की है कि आरबीआइ और सरकार मिलकर लोगों के डगमगाते भरोसे को दोबारा स्थापित करें
नई नौकरियों में कमी से बेरोजगारी रिकॉर्ड स्तर पर, वेतन में कम बढ़ोतरी से मांग कम हुई, कंपनियों ने भी निवेश से बनाई दूरी, रेपो रेट में बड़ी कटौती और रुपये को कमजोर करना वक्त की जरूरत