![तेलंगाना: 8,000 न्यायिक कर्मी हड़ताल पर, अदालतों में काम ठप](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/5e39c079078c5c6d1f79e2cfb69223f2.jpg)
तेलंगाना: 8,000 न्यायिक कर्मी हड़ताल पर, अदालतों में काम ठप
तेलंगाना के आंदोलनरत न्यायाधीशों के प्रति एकजुटता दिखाते हुए राज्य की विभिन्न अदालतों और न्यायिक विभागों में काम करने वाले करीब 8,000 कर्मी शुक्रवार से बेमियादी हड़ताल पर चले गए। इससे राज्य की अदालतों का कामकाज ठप पड़ गया और मुकदमों में उलझे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।