![भाजपा राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शीर्ष नेता शामिल, अंत्योदय पर होगी गहन चर्चा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/cca86497656aac3558d959c71f671e0e.jpg)
भाजपा राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शीर्ष नेता शामिल, अंत्योदय पर होगी गहन चर्चा
भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की तीन दिवसीय बैठक शुक्रवार को केरल कोझिकोड में शुरू हो गई जिसमें महासचिव, पदाधिकारी और राज्यों के महत्वपूर्ण नेता पार्टी के गरीब समर्थक व्यापक एजेंडे एवं उरी में आतंकवादी हमले के मद्देनजर पाकिस्तान से निपटने की भविष्य की रणनीति को अंतिम आकार देने पर वार्ता कर रहे हैं।