![नकदी की बहुतायत भ्रष्टाचार का स्रोत : प्रधानमंत्री](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/ba62ea098c1037d0fae12480ebd031bb.jpg)
नकदी की बहुतायत भ्रष्टाचार का स्रोत : प्रधानमंत्री
अर्थव्यवस्था में नकदी की बहुतायत को भ्रष्टाचार और काले धन का बड़ा स्रोत बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोगों से नकदी रहित लेनदेन (कैशलेस ट्रांजेक्शन) की ओर बदलाव की राह पकड़ने की अपील की ताकि ऐसे मजबूत भारत की नींव रखी जा सके जहां इस तरह की समस्या के लिए कोई जगह नहीं रहे।