![अमेरिका आने वाली कुछ उड़ानों में इलेक्ट्रॉनिक सामान पर लगी रोक](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9a98c9d2e33fffb20359c800cbf9ade0.jpg)
अमेरिका आने वाली कुछ उड़ानों में इलेक्ट्रॉनिक सामान पर लगी रोक
अमेरिकी सरकार ने आज से आठ देशों से आने वाले कुछ विमानों में यात्रियों को लैपटॉप, आईपैड, कैमरे और ज्यादातर अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान साथ लेकर सफर करने पर अस्थायी रोक लगा दी है।