![रेल पटरी पर फारिग होना अब मंहगा पड़ेगा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/90eda1b2bf812e50732e577aea089cae.jpg)
रेल पटरी पर फारिग होना अब मंहगा पड़ेगा
उन लोगों के लिए बुरी खबर है जो बिना सोचे समझे रेल ट्रैक या रेलवे की संपत्ति पर पेशाब या शौच कर देते हैं। अब ऐसा करना भारी पड़ सकता है। खासकर अगर उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में ऐसा किया तो कार्रवाई होना निश्चित है।