![हिंदू समुदाय को रिझाने में जुटे ट्रंप](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f9830119f6bb4872ee194d1863b7c8d9.jpg)
हिंदू समुदाय को रिझाने में जुटे ट्रंप
मुस्लिम समुदाय को लेकर अपने कट्टर विचारों के कारण पूरे अमेरिका में विरोधियों के निशाने पर रहे अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व सभ्यता तथा अमेरिकी संस्कृति में विलक्षण योगदान के लिए भारतीय हिंदू समुदाय की प्रशंसा की है।