राजनीति में परिवारवाद का प्रचलन कोई नया नहीं है लेकिन सियासी दांव-पेच में आज हर कोई उलझा हुआ है कोई, बेटे को आगे बढ़ाने में जुटा है तो कोई पत्नी को, राजनीति की लंबी पारी कैसे खेलते हैं सियासतदान
आयकर से मुक्ति वेतनभोगी वर्ग का सपना है, व्यापक कर सुधारों के बाद इनकम टैक्स पूरी तरह भले खत्म न हो, मगर उसमें कमी की आस तो है देश से कालाधन उन्मूलन और आयकर सहित 50 से अधिक तरह के टैक्स खत्म करने के लिए अर्थशास्त्रियों के सुझाव यूएई, ओमान, बहरीन जैसे कई पश्चिम एशियाई देशों में कर अदायगी के बगैर निर्बाध चल रही है अर्थव्यवस्था अर्थक्रांति का सुझाव है कि बैंकिंग लेनदेन पर कर लगाया जाए तो बचत भी बढ़ेगी और टैक्स चोरी की गुंजाइश भी नहीं बचेगी